प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से टीजीटी 2016 हिंदी और कला विषय का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी 2016 हिंदी विषय के कुल 1243 चयनितों का परिणाम घोषित किया है. इसमें बालक वर्ग में 1148, जबकि बालिका वर्ग में 95 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. वहीं, कला विषय बालिका वर्ग के तहत 33 चयनितों का अंतिम परिणाम जारी किया गया, लेकिन मेरिट सूची में कुल रिक्त पदों से अधिक अभ्यर्थी पैनल में रखे गए हैं. फाइनल मेरिट सूची और कट ऑफ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है.
10 मार्च को हुई थी हिंदी और कला विषय की लिखित परीक्षा
टीजीटी 2016 हिंदी और कला विषय की लिखित परीक्षा 10 मार्च 2019 को हुई थी. हिंदी का इंटरव्यू 10 नवंबर से 16 दिसंबर 2020 तक हुआ था. वहीं, कला विषय का इंटरव्यू 23 सितंबर से 22 अक्टूबर 2020 तक लिया गया. शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर की तरफ से चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया. उप सचिव के अनुसार आवंटित संस्था में यदि कोई चयनित अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण नहीं करता है तो उसके स्थान पर पैनल में उल्लिखित रिक्तियों की संख्या से अधिक में अंकित अभ्यर्थियों को योग्यता के अनुसार मौका दिया जाएगा.