उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टीजीटी 2016: हिंदी और कला विषय का परिणाम घोषित - hindi subject

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से टीजीटी 2016 हिंदी और कला विषय का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी 2016 हिंदी विषय के कुल 1243 चयनितों का परिणाम घोषित किया है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड.

By

Published : Feb 20, 2021, 2:11 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से टीजीटी 2016 हिंदी और कला विषय का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी 2016 हिंदी विषय के कुल 1243 चयनितों का परिणाम घोषित किया है. इसमें बालक वर्ग में 1148, जबकि बालिका वर्ग में 95 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. वहीं, कला विषय बालिका वर्ग के तहत 33 चयनितों का अंतिम परिणाम जारी किया गया, लेकिन मेरिट सूची में कुल रिक्त पदों से अधिक अभ्यर्थी पैनल में रखे गए हैं. फाइनल मेरिट सूची और कट ऑफ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है.

10 मार्च को हुई थी हिंदी और कला विषय की लिखित परीक्षा

टीजीटी 2016 हिंदी और कला विषय की लिखित परीक्षा 10 मार्च 2019 को हुई थी. हिंदी का इंटरव्यू 10 नवंबर से 16 दिसंबर 2020 तक हुआ था. वहीं, कला विषय का इंटरव्यू 23 सितंबर से 22 अक्टूबर 2020 तक लिया गया. शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर की तरफ से चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया. उप सचिव के अनुसार आवंटित संस्था में यदि कोई चयनित अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण नहीं करता है तो उसके स्थान पर पैनल में उल्लिखित रिक्तियों की संख्या से अधिक में अंकित अभ्यर्थियों को योग्यता के अनुसार मौका दिया जाएगा.

पढ़ें:बच्चों के स्कूल खोले जाने के खिलाफ याचिका, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

अधिमानता ऑनलाइन भरने का लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध

अभ्यर्थी द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नियमावली 1998 के नियम 12 (9) में दी गई व्यवस्था के मुताबिक इंटरव्यू के समय विज्ञापित संस्थाओं की अधिमानता ऑनलाइन भरी गई थी. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उनके द्वारा आवेदित आरक्षण श्रेणी का ही विद्यालय संस्था आवंटन के लिए तत्समय प्रदर्शित किया गया था. अंतिम चयन परिणाम में कतिपय आरक्षण श्रेणी के अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित हैं, लेकिन सामान्य श्रेणी की संस्था की अधिमानता न होने के कारण उनकी अधिमानता अब शून्य है. इसलिए मात्र आरक्षित श्रेणी (ओबीसी, एससी, एसटी) के ऐसे अभ्यर्थी जो मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित हैं. उन्हें सामान्य श्रेणी की संस्था की अधिमानता का ऑनलाइन विकल्प प्रस्तुत करने के लिए 19 फरवरी से 26 फरवरी 2021 तक का समय प्रदान किया गया है. अधिमानता ऑनलाइन भरने का लिंक चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. www.upsessb.org पर जाकर अभ्यर्थी अपनी अधिमानता भर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details