प्रयागराज:नई कार्यकारिणी का गठन न हो पाने के चलते एल्डर कमेटी द्वारा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का प्रशासनिक नियंत्रण अपने हाथ में लेने से बार एसोसिएशन में एक अधिकारों को लेकर रार ठन गई है. निवर्तमान और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एल्डर कमेटी को पत्र लिखकर एसोसिएशन का प्रशासनिक नियंत्रण नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सौंपने की मांग की है.
पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि एल्डर कमेटी को एसोसिएशन के नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. प्रशासनिक नियंत्रण लेकर खातों का संचालन करने का भी वैधानिक अधिकार नहीं है. वकीलों ने एल्डर कमेटी से अपील की है कि वह बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को खातों का संचालन करने व प्रशासनिक कार्य करने की अनुमति दें.
पूर्व अध्यक्ष राकेश पांडेय, महासचिव जेबी सिंह और नवनिर्वाचित महासचिव प्रभा शंकर मिश्र की ओर से एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र को पत्र लिखा गया है. इस पत्र में कहा गया है कि एल्डर कमेटी द्वारा लॉकडाउन के दौरान अधिवक्ताओं की मदद के लिए एसोसिएशन का नियंत्रण अपने हाथ में लेने का निर्णय वास्तव में एक गैर निर्वाचित संस्था द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों और भावी पदाधिकारियों को उनके अधिकारों से वंचित करना है. ऐसा कर एल्डर कमेटी नीतिगत निर्णय लेना चाहती है, जिसका कि उसे अधिकार नहीं है.