प्रयागराज:गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने किया. ध्वजारोहण के बाद उन्होंने परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर रेल कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये.
- इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने 71वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सभी रेलवे कर्मचारियों को अपनी बधाई और शुभकामना दी.
- उन्होंने कहा कि यह महान पर्व हमारे लोकतांत्रिक गणतंत्र के उच्च आदर्शों के प्रति पूर्ण समर्पण का पर्व है.
- इस पावन अवसर पर हम देश के सभी नागरिकों एवं समाज के विभिन्न वर्गों के बीच स्वतंत्रता समानता और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं.
अपने संबोधन के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि अपने समर्पित कर्मचारियों के हितों का समुचित ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा केंद्रीय अस्पताल में हाई डिपेंडेंसी यूनिट तथा क्रिटिकल केयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई है.