प्रयागराज:जिले में अस्पतालों के द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण न करने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फटकार लगाई है. जिले में ऐसे 73 अस्पतालों को चिन्हित किया है, जिन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही बरती है. अब उनके ऊपर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. पिछले दिनों अस्पतालों में बायोमेडिकल निस्तारण को लेकर के हुई जांच में यह बातें सामने आईं थी, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है.
हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका
जिले के ऐसे 73 अस्पताल हैं, जिन पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच रिपोर्ट और नोटिस के बाद सीएमओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे सभी चयनित अस्पतालों को सीएमओ के द्वारा नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही उचित कदम न उठाने पर आने वाले 31 मार्च के बाद उनका नवीनीकरण भी नहीं किया जाएगा.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में इस संबंध में जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जानकारी मांगी गई थी. इसमें प्रयागराज में चिन्हित अस्पतालों के संचालकों को नोटिस जारी कर 15 दिन में ईटीपी और एसटीपीएस स्थापना के संबंध में जानकारी भी मांगी है.