प्रयागराज : नगर निगम ने भवन स्वामियों को हाउस टैक्स में बड़ी राहत दी है. वित्तीय वर्ष 2021-2022 में बढ़ने वाला हाउस टैक्स अब नहीं बढ़ेगा. यह निर्णय प्रयागराज नगर निगम की कार्यकारिणी और महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कोरोना महामारी के चलते व्यापार में आई गिरावट व आर्थिक गतिविधियों में आई सुस्ती के चलते लिया है. यह जानकारी प्रयागराज नगर निगम की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने दी.
कोरोना महामारी का असर
महापौर ने बताया कि मौजूदा हालात में कोरोना महामारी का प्रकोप प्रयागराज शहर में एक बार फिर दिनों दिन बढ़ रहा है. नगर निगम प्रयागराज के द्वारा विग्रह करके मासिक किराया दरों में इस वित्तीय वर्ष में 75% वृद्धि करने का प्रावधान किया गया था, लेकिन कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि किसी भी दशा में 35% से अधिक मासिक किराया दरों में वृद्धि ना की जाए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में शासन की तरफ से जीआईएस सर्वे का कार्य भी अभी पूर्ण नहीं हुआ है. इसके अलावा नगर निगम द्वारा व्यावसायिक भवनों पर करारोपण का कार्य पूर्ण रूप से निस्तारित नहीं किया जा सका है. उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह के हालात हैं उससे कंटेनमेंट जोन और लॉकडाउन जैसी स्थिति को भी नकारा नहीं जा सकता. ऐसे में वर्ष 2020-21 में भी कोरोना महामारी के कारण गृहकर की मासिक किराया दरों की वृद्धि को नगर निगम की जनता की आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्थगित किया गया था. वर्तमान में भी कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जनहित में मासिक किराया दरों की वृद्धि भी स्थगित की जाती है.