उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी को नेताओं व अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि - केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन

भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन की खबर मिलते ही उनके घर परिवार के लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके आवास पहुंचने लगे.

etv bharat
पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी

By

Published : Jan 8, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Jan 8, 2023, 9:30 PM IST

पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देते हुए परिजन

प्रयागराजः भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन की खबर मिलते ही उनके घर परिवार के लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके आवास पहुंचने लगे. केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज और बहू कविता के साथ ही परिवार के दूसरे लोगों ने नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ केशरी नाथ के करीबी रहे और भाजपा के स्थानीय नेता भी उनके आवास पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

सांसद प्रमोद तिवारी व रीता बहुगुणा जोशी ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के साथ ही भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और कई विधायक उनके घर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज और वकील भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पहुंच रहे हैं.

केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर अधिवक्ता संगठनों में शोक की लहर
प्रयागराज में केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर अधिवक्ता संगठनों मे शोक की लहर है. निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में वकीलों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. दशाश्वमेध नागवासुकी घाट के बीच पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी ने दी.घाट पर गणमान्य नागरिकों व अधिवक्ताओं की भारी भीड़ ने उनको अंतिम विदाई दी. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के काशी प्रांत संघचालक विश्वनाथ लाल निगम, त्रिवेणी नगर संघचालक नरेश चंद्र शुक्ल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी सहित भाजपा के तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सहित तमाम अधिवक्ता संगठनों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बार एसोसिएशन की शोक सभा की अध्यक्षता राधाकांत ओझा व संचालन महासचिव एस डी सिंह जादौन ने किया. सभा में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एन सी राजवंशी,वी पी श्रीवास्तव, अमरेंद्र नाथ सिंह, राकेश पांडेय,अनिल तिवारी, आशुतोष त्रिपाठी,अरूण सिंह आदि मौजूद थे. प्रदेश के महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता संविधानविद एएन त्रिपाठी,पूर्व शासकीय अधिवक्ता अरूण कुमार मिश्र,केन्द्र सरकार के डिप्टी सालिसिटर जनरल ज्ञान प्रकाश , मुख्य स्थाई अधिवक्ता बिपिन बिहारी पांडेय , अधिवक्ता अखिलेश त्रिपाठी, दिनेश राय, योगेंद्र मिश्र, उदय शंकर तिवारी, महेश शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, भूपेंद्र यादव, संजय चतुर्वेदी आदि ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.


Last Updated : Jan 8, 2023, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details