प्रयागराज:अनलॉक-4 की गाइडलाइन के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन और यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो इसके लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक टीके वीसेन ने गुरुवार को बताया कि कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए परिवहन विभाग पूरी तरह से तैयार है. बस से सफर करने से यात्री संक्रमण में न आए, इसके लिए 200 किलोमीटर बाद बसों की सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.
टीके वीसेन ने बताया कि यूपी सरकार के निर्देश पर बसों का संचालन धीरे-धीरे शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही बस स्टैंड से चलने वाली प्रत्येक बसों को नियमित रूप सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही साथ ही बस चालक और कंडक्टर को भी सैनिटाइजर और मास्क दिया जा रहा है. हर दिन बसों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही यात्रियों को बस में बैठाने से पहले उनके हाथ सैनिटाइज किए जाते हैं. किसी भी यात्री को बिना मास्क के बस में बैठने की अनुमति नहीं दी गई है.
- लगातार यात्रियों में इजाफा देखा जा रहा है.
- लॉकडाउन के बाद जब अनलॉक शुरू हुआ तो 33 हजार के आस-पास यात्रियों का सफर शुरू हुआ था.
- अब प्रतिदिन 55 हजार यात्रियों का सफर शुरू हो गया है.
- यात्री बिना डरे बसों से सफर करने में आगे आ रहे हैं.