प्रयागराज: ग्रेड-पे की मांग कर रहे डिप्लोमा इंजीनियर्स ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया है. सदस्यों की मांग है कि जूनियर इंजीनियर का प्रारंभिक वेतनमान का ग्रेड-पे 4800 और सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन लागू की जाए.
![प्रयागराज: ग्रेड-पे की मांग कर रहे डिप्लोमा इंजीनियर्स ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5971946-thumbnail-3x2-image.jpg)
डिप्लोमा इंजीनियर ने कलेक्ट्रट पर धरना प्रदर्शन किया.
प्रयागराज: ग्रेड-पे को लेकर के बुधवार को उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर धरना पर दिया. धरने पर बैठे डिप्लोमा इंजीनियर ने कहा कि प्रदेश में 27 हजार डिप्लोमा इंजीनियर वेतन विसंगति के शिकार हैं, जिसको लेकर आज डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ विगत कई वर्षों से संघर्ष कर रहा है.
डिप्लोमा इंजीनियर ने कलेक्ट्रट पर धरना प्रदर्शन किया.
कलेक्ट्रेट में हुए डिप्लोमा इंजीनियर्स के धरने में जनपद के सभी कार्यदायी विभाग, लोक निर्माण सिंचाई विभाग, जल निगम, विद्युत विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण के कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया. पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को नहीं मानती तो हमारा यह धरना जारी रहेगा. साथ ही हम अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.