उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: ग्रेड-पे की मांग कर रहे डिप्लोमा इंजीनियर्स ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया है. सदस्यों की मांग है कि जूनियर इंजीनियर का प्रारंभिक वेतनमान का ग्रेड-पे 4800 और सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन लागू की जाए.

etv bharat
डिप्लोमा इंजीनियर ने कलेक्ट्रट पर धरना प्रदर्शन किया.

By

Published : Feb 5, 2020, 11:22 PM IST

प्रयागराज: ग्रेड-पे को लेकर के बुधवार को उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर धरना पर दिया. धरने पर बैठे डिप्लोमा इंजीनियर ने कहा कि प्रदेश में 27 हजार डिप्लोमा इंजीनियर वेतन विसंगति के शिकार हैं, जिसको लेकर आज डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ विगत कई वर्षों से संघर्ष कर रहा है.

डिप्लोमा इंजीनियर ने कलेक्ट्रट पर धरना प्रदर्शन किया.
धरने पर बैठे महासंघ प्रयागराज इकाई के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि जूनियर इंजीनियर की प्रारंभिक वेतनमान का ग्रेड-पे 4800 और सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन लागू की जाए. धरने पर बैठे पदाधिकारियों ने सरकार से अपनी मांग रखते हुए कहा कि निगमों परिषदों निकायों, आईटीआई और अन्य प्रमुख जगहों पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर को समान वेतन दिया जाए. सात वर्ष, 14 और 20 वर्ष की सेवा के उपरांत उन्हें शत प्रतिशत पदोन्नति दी जाए.
कलेक्ट्रेट में हुए डिप्लोमा इंजीनियर्स के धरने में जनपद के सभी कार्यदायी विभाग, लोक निर्माण सिंचाई विभाग, जल निगम, विद्युत विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण के कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया. पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को नहीं मानती तो हमारा यह धरना जारी रहेगा. साथ ही हम अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details