प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि कोर्ट विषय विशेषज्ञ की राय पर आमतौर पर हस्तक्षेप नहीं कर सकती. यदि उत्तर कुंजी से स्पष्ट रूप से गलती दिख रही हो तो उसी स्थिति में हस्तक्षेप किया जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि परीक्षा उत्तर कुंजी विषय विशेषज्ञ,परीक्षक द्वारा तैयार की जाती है. कोर्ट को रिसर्च करने का अधिकार नहीं है और अभ्यर्थी विशेषज्ञ नहीं हो सकता. कोर्ट ने कहा कि उत्तर कुंजी के गलत साबित करने का भार अभ्यर्थी पर है. कोर्ट उसकी आशंका पर पुनर्मूल्यांकन का आदेश जारी कर अपने क्षेत्राधिकार का अतिक्रमण नहीं कर सकती.
इसी के साथ कोर्ट ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में भूगोल विषय की उत्तर कुंजी को लेकर दाखिल याचिका खारिज कर दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने अनूप कुमार सिंह और अन्य की याचिका पर दिया है. याची का कहना था कि छः सवालों के जवाब सही नहीं है. उसकी उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन किया जाए.