उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज से जीतीं रीता बहुगुणा जोशी, कहा- जनता ने विकास को दिया है मत - mamta banerji

प्रयागराज लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. जीत दर्ज करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूरे देश की जनता अब जागरूक है उसने जाति पर मतदान नहीं किया है बल्कि विकास के नाम पर वोट किया है.

प्रयागराज से जीतीं रीता बहुगुणा जोशी.

By

Published : May 24, 2019, 5:57 AM IST

प्रयागराज:जिले की लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा ने कहा कि इस बार पीएम मोदी को और भाजपा सरकार को जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है.

प्रयागराज से जीतीं रीता बहुगुणा जोशी.

अब राजनीति सिर्फ विकास की होगी

  • कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 2014 में गठबंधन को जनता ने नकार दिया था.
  • इस बार भी जनता ने गठबंधन का पूरी तरह से सफाया ही कर दिया है.
  • जनता जागरूक हो गई है अगर अब राजनीति होगी तो सिर्फ विकास के नाम पर होगी.
  • जिस तरह से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता को योजनाओं के नाम पर बहकाने काम किया था उनका एक भी जादू नहीं चला.

देश में एक बार फिर पीएम मोदी की सरकार बहुमत से बनी है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाएगी, लेकिन पश्चिम बंगाल में भाजपा ने जीत दर्ज किया. इस बार विधानसभा चुनाव में ममता का जादू नहीं बल्कि मोदी का जादू चलेगा और भाजपा की सरकार पश्चिम बंगाल में बनेगी.

-रीता बहुगुणा जोशी, बीजेपी प्रत्याशी, प्रयागराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details