प्रयागराज:जिले की लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा ने कहा कि इस बार पीएम मोदी को और भाजपा सरकार को जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है.
अब राजनीति सिर्फ विकास की होगी
- कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 2014 में गठबंधन को जनता ने नकार दिया था.
- इस बार भी जनता ने गठबंधन का पूरी तरह से सफाया ही कर दिया है.
- जनता जागरूक हो गई है अगर अब राजनीति होगी तो सिर्फ विकास के नाम पर होगी.
- जिस तरह से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता को योजनाओं के नाम पर बहकाने काम किया था उनका एक भी जादू नहीं चला.