उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

High Court News : इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कर दी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस मनोज मिश्रा की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पर भी सरकार ने मोहर लगा दी है.

मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल
मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल

By

Published : Jan 31, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 11:00 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने संस्तुति कर दी है. इसके साथ ही मूल रूप से इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त हुए न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज मिश्र को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किए जाने पर केंद्र सरकार ने अपनी मोहर लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा इनके नामों की पहले ही सिफारिस की जा चुकी थी.

न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की मूल रूप से पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जज के तौर पर 22 मार्च 2006 को नियुक्ति हुई थी. उन्होंने 11 अक्टूबर 2021 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली थी. वह हाईकोर्ट जजों की ऑल इंडिया सीनियरिटी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके नाम की संस्तुति(सिफारिश) उनकी वरिष्ठता योग्यता और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए की है.

इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति अरविंद कुमार के नाम की भी संस्तुति की है. न्यायमूर्ति अरविंद कुमार 7 दिसंबर 2012 को कर्नाटक हाई कोर्ट में जज नियुक्त हुए थे. उन्होंने 13 अक्टूबर 2021 को गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली थी. वह हाई कोर्ट जजों की ऑल इंडिया सीनियारिटी लिस्ट में 26 वें नंबर पर है.

यह भी पढे़ं:इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में 86 फीसदी से अधिक हुआ मतदान

Last Updated : Jan 31, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details