उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर पीएम-सीएम ने जताया दुःख, डिप्टी सीएम का ऐलान- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा - महंत नरेंद्र गिरि का निधन

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर साधु-संतों में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

नरेंद्र गिरि की मौत.
नरेंद्र गिरि की मौत.

By

Published : Sep 20, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 10:00 PM IST

हैदराबादःप्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ में सोमवार को देर शाम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत हो गई. नरेंद्र गिरि के निधन पर पीएम मोदी, सीएम योगी ने दुःख जताया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें'.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका सम्पूर्ण जीवन समाज को समर्पित रहा। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को दुःख सहने की शक्ति दें'.

सीएम योगी ने लिखा कि, 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि, दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें'.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि, 'पूज्य महाराज जी ने देश धर्म संस्कृति के लिए जो योगदान दिया है उसे भूलाया नहीं जा सकता है ,अश्रुपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं'.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि, 'देश,धर्म एवं संस्कृति हेतु पूज्य महंत श्री नरेंद्र गिरी जी का योगदान अविस्मरणीय है,पूज्य महाराज का आकस्मिक निधन हृदयविदारक एवं स्तब्धकारी है,पुण्यात्मा को शत्-शत् नमन एवं अश्रुपूरित श्रद्धांजलि.'

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें'.

योग गुरु बाबा राम देव ने भी नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, 'पूज्य महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज की रहस्यमयी मौत से सनातन संस्कृति की अपूरणीय क्षति हुई है. वे कभी हार न मानने वाले एक वीर, पराक्रमी, योद्धा सन्यासी थे. इस पूरे घटनाक्रम की प्रामाणिक और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए'.

बसपा प्रमुख मायावती ने महंत के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, 'देश के प्रख्यात संत व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि जी की मौत की खबर अति-दुःखद तथा जिस परिस्थिति में उनकी मौत की खबर है. वह अति-चिन्तनीय. उनके अनुयाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार जन भावना और मामले की गंभीरता के अनुरूप संतोषजनक कार्रवाई करे'. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि महंत नरेन्द्र गिरि जी की मौत की खबर अति-दुःखद है.

महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर दुःख जताते मंत्री मोती सिंह.

इसे भी पढे़ं-महंत नरेंद्र गिरि की मौत मिस्ट्री : परिवार को सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं, भांजे ने कहा- हो सीबीआई जांच

Last Updated : Sep 21, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details