उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम लोगों का बजट है, महिलाओं और युवाओं पर दिया गया विशेष ध्यानः रीता बहुगुणा जोशी - यूपी बजट पर रीता बहुगुणा जोशी ने दी प्रतिक्रिया

प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने यूपी बजट पर खुशी जाहिर की. उनका कहना है कि यह बजट आम लोगों का बजट है. इसमें महिला, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान, युवाओं को ध्यान रखते हुए बजट तैयार हुआ है.

etv bharat
रीता बहुगुणा जोशी बोली आम लोगों का बजट है

By

Published : Feb 19, 2020, 2:34 AM IST


प्रयागराज: सांसद रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज पहुंची. उन्होंने बजट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बजट आम लोगों का बजट है. समावेशी बजट है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 लाख 12 हजार करोड़ का बजट पेश किया है. इसमें महिलाओं युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रावधान इस बजट में किए गए हैं. इतना ही नहीं 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ', 'कन्या सुमंगला योजना'जैसी अन्य योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार में 5 लाख 12 हजार करोड़ का बजट पेश किया है समावेशी बजट है.

रीता बहुगुणा जोशी बोली आम लोगों का बजट है

बजट में महिलाओं और युवाओं पर दिया गया विशेष ध्यान

  • महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रावधान इस बजट में किए गए हैं.
  • इतना ही नहीं बेटी बचावो बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना जैसी अन्य योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है.
  • इस बजट में तलाकशुदा महिलाओं के लिए 6 हजार रुपये सालाना भी प्रस्ताव पास किया गया है जो सराहनीय है.
  • पुलिस फोर्स में सुरक्षा की दृष्टि से 20,000 स्थान महिलाओं के लिए सुरक्षित कर दिया गया है.

युवाओं को प्रशिक्षण में धनराशि देना सरकार का बड़ा कदम

युवाओं के रोजगार के लिए ओडीओपी को बढ़ाना, कौशल विकास देना. इनको इंटर्नशिप में धनराशि देना बहुत बड़ा कदम इस सरकार का है. चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर और 11 एयरपोर्ट हो. चाहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे हो. इस पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.

बजट में किसान, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया

किसानों के लिए उनकी आय को दोगुना बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं. किसानों के लिए खुशी की बात यह है कि 325 रुपये प्रति क्विंटल का निर्धारण कर दिया है. इस बजट में सुरक्षा हो स्वास्थ्य शिक्षा इस पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. पुलिस का आधुनिकीकरण भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details