उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमल हासन के विवादित बयान पर साधु समाज ने जताई नाराजगी

दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता कमल हासन की ओर से एक के बाद एक कई विवादास्पद बयान सामने आ रहे हैं. वहीं कमल हासन ने एक बयान में हिंदू शब्द को मुगलों और अंग्रेजों ने दिया था. वहीं उनके इस बयान के बाद से नाराज साधु समाज ने कहा कि यह सनातन धर्म को 5000 साल में समेटने का षड़यंत्र है, जबकि सनातन एक संस्कृति है.

संत समाज ने जताई नाराजगी.

By

Published : May 18, 2019, 3:29 PM IST

प्रयागराज:सिने स्टार कमल हासन का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है. एक बयान में कमल हासन ने कहा था कि हिन्दू शब्द मुगलों या अग्रेजों ने दिया है. अब साधु समाज ने कमल हासन के इस बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि सनातन धर्म आदिकालीन परम्परा है, जिसे बाधित करने के लिए यह षड़यंत्र रचा गया.

संत समाज ने जताई नाराजगी.

क्या है मामला

  • सिने स्टार कमल हासन ने 'हिंदू' को लेकर दिया था विवादित बयान.
  • उन्होंने कहा था कि हिन्दू शब्द मुगलों और अग्रेजों ने दिया है.
  • कमल हासन के बयान से पूरा साधु समाज नाराज है.

क्या कहते हैं अखाड़ों के महंत

  • सनातन धर्म आदिकालीन परम्परा है. उसको बाधित करने के लिए षड्यंत्र का रूप दिया गया है.
  • सनातन आदिकालीन है, जिसका कोई अंत नही है.
  • सनातन अरबों वर्ष पुरानी परंपरा है. कुछ तथाकथित इतिहासकार इसको संख्या में बांटना चाहते हैं.
  • ये लोग हिन्दू शब्द कहकर इसे सिंधु घाटी सभ्यता से जोड़कर 5000 साल के अंदर समेटने का प्रयास कर रहे हैं.
  • सनातन एक पूर्ण विकसित संस्कृति, विज्ञान और ज्ञान से परिपूर्ण पूरा समाज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details