प्रयागराज :प्रयागराज की 258 हंडिया विधानभा की एक बूथ पर पुनर्मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. 311 बूथ संख्या पर सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छः बजे बगैर किसी बाधा के संपन्न हो गया. मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. इसी का नतीजा रहा कि इस बूथ पर कुल 61.44 फीसदी तक मतदान हुआ. वहीं इससे पहले रविवार को इस बूथ पर 59.55 फीसदी ही मतदान हुआ था.
एक बूथ पर चल रहा है पुनर्मतदान, जानें क्या है स्थिति यह भी पढ़ें :केशव प्रसाद मौर्य की डिग्री का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में 29 मार्च को होगी सुनवाई
58 हंडिया विधानसभा के मानिकपुर इलाके के प्राथमिक विद्यालय के पोलिंग सेंटर के बूथ नंबर 311 पर दिन भर पूरे उत्साह के साथ ग्रामीण वोट डालने पहुंचे. मतदाताओं के उत्साह का ही नतीजा रहा कि मतदान के समाप्त होने तक इस बूथ पर 61.44 फीसदी मतदान हुआ. 1058 मतदाताओं वाले इस बूथ पर रविवार को 59.55 फीसदी वोट पड़े थे जबकि गुरुवार को इस बूथ पर 61.44 प्रतिशत वोट पड़े जो पिछली बार के मुबाकले करीब दो प्रतिशत अधिक है.
इस बूथ पर रविवार को मतदान हुआ था लेकिन बूथ के पीठासीन अधिकारी का दस्तावेजों वाला बैग गायब हो गया. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस एक बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था. जिलाधिकारी ने एक दिन पहले से इस बूथ के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील जारी की थी ताकि एक बूथ पर हो रहे पुनर्मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान करें. इसका असर देखने को मिला कि गुरुवार को यहां मतदान प्रतिशत बढ़कर 61.44 % तक पहुंच गया जबकि रविवार को हुए मतदान में इस बूथ पर 59.55 फीसदी ही मतदान हुआ था.