उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बारिश में गिरा विधवा का कच्चा मकान, अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप - तहसील दिवस

प्रयागराज के हंडिया तहसील के विकासखंड धनुपुर में एक गरीब विधवा का कच्चा मकान बारिश में अचानक ढह गया. महिला का आरोप है कि तहसील दिवस पर कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद आवास नहीं मिला.

बारिश से विधवा महिला का कच्चा मकान ढहा.

By

Published : Aug 24, 2019, 10:50 PM IST

प्रयागराज:हंडिया तहसील के विकासखंड धनुपुर में खुर्रम शाहपुर गांव में एक गरीब विधवा का कच्चा मकान अचानक बारिश में ढह गया. गरीब महिला अपने दो बच्चों को लेकर उसी घऱ में किसी तरह गुजर बसर कर रही थी.

बारिश से विधवा महिला का कच्चा मकान ढहा.

रात अचानक जब मकान ढहने की आवाज आई तो महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर बाहर भागी, तब जाकर उसकी जान बच सकी. उस गरीब विधवा महिला की सारी गृहस्थी का सामान उसी घर में दब गया.

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों की रैगिंग, 7 स्टूडेंट्स निलंबित

प्रार्थना पत्र देने के बावजूद महिला को नहीं मिला आवास

महिला ने बताया कि हमने कई बार तहसील दिवस में आवास के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन आज तक मुझे आवास नहीं मिला. इस कारण मैं मजबूरी में इसी कच्चे मकान में अपने बेटों के साथ रह रही थी. आज वो भी गिर गया, अब मैं कहां जाऊं.

गांव वालों का कहना था कि यदि आज कुछ बड़ा हादसा हो जाता तो इसका कौन जिम्मेदार होता. इस गरीब महिला को सरकार की तरफ से आज तक आवास नहीं दिया गया. अब यह अपने बच्चों को लेकर कहां जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details