प्रयागराज:जिले के मेजा रोड पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई दुष्कर्म की घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. चौकी प्रभारी प्रीत कुमार पाण्डेय व उप निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने लूतर थाना मेजा निवासी आरोपी रामप्रकाश की गिरफ्तारी मेजारोड बस स्टैंड से की है.
प्रयागराज: सलाखों के पीछे पहुंचा दुष्कर्म का आरोपी - Crime in prayagraj
यूपी के प्रयागराज जिले की मेजा रोड पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
![प्रयागराज: सलाखों के पीछे पहुंचा दुष्कर्म का आरोपी Prayagraj news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:05:45:1602423345-up-pra-01-crimenews-vis-7203565-11102020190305-1110f-02143-978.jpg)
घर में घुसकर किया था दुष्कर्म
चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मेजा के अंतर्गत रहने वाले वादी की बेटी के साथ अभियुक्त रामप्रकाश ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया, जिसको लेकर इस संबंध में मेजा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसकी विवेचना करने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी.
जेल पहुंचा आरोपी
चौकी प्रभारी के मुताबिक मुखबिरों से जानकारी मिली कि आरोपी शनिवार दोपहर कहीं भागने की फिराक में मेजा रोड बस स्टैंड पर खड़ा है. तभी मेजारोड पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया.