प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के बीच बयानबाजी लगातार जारी है. मंगलवार को प्रयागराज में महंत राजू दास के निशाने पर एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य रहे. महंत ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सामाजिक आतंकवादी बताते हुए आतंकी संगठनों से फंड प्राप्त करने वाला बताया. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में मुस्लिम युवक से शादी करने वाली अभिनेत्री स्वरा भाष्कर को भी खूब खरी-खोटी सुनाई. इसके साथ ही सपा से निकाली गईं दो महिला नेताओं का साथ देने की भी घोषणा की.
रामचरित मानस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास के बीच हुए विवाद के बाद उनके बीच जुबानी जंग जारी है. मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजिक आतंकवादी बताया. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाज को बांटने वाला बयान इसलिए दे रहे हैं. क्योंकि, इस काम के लिए उन्हें आतंकी संगठनों से फंडिंग हो रही है. इसी वजह से वो हिन्दू समाज को बांटने वाला बयान दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने मांग की है कि समाज को बांटने वाला बयान देने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही महंत राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य में दम है तो वह इस्लाम के बारे में ऐसे बयान बोलकर दिखाएं. जिस दिन इस्लाम को लेकर ऐसा बोलेंगे, उनका सिर तन से जुदा हो जाएगा.
यही नहीं महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर दिए गए अपने पुराने बयान को वापस लेते हुए खेद जताया. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काटने पर 21 लाख रुपये का इनाम घोषित करने वाले अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांगी. इसके साथ ही महंत राजू दास ने खुद उस बयान को वापस लेते हुए अपने बयान की निंदा भी की. उन्होंने कहा कि वो अपने बयान की निंदा करते हुए उसे सार्वजिनक रूप से वापस लेने का एलान करते हैं. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को भी अपने को सार्वजनिक रूप से बयान वापस लेने और माफी मांगने की चुनौती दी.