उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ramcharit Manas controversy: स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में सपा समर्थकों ने पोस्टरों पर लिखा 'मैं शूद्र हूं, मुझे गर्व है'

रामचरित मानस (Ramcharit Manas controversy) पर विवादित टिप्पणी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर समाजवादी पार्टी के समर्थक भी मैदान में आ गए हैं. समर्थकों ने पोस्टर पर लिखा है कि 'मैं शूद्र हूं, मुझे गर्व है'.

समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी

By

Published : Feb 6, 2023, 6:23 PM IST

प्रयागराजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान को लेकर राजनीति और तेज होने लगी है. सपा नेताओं के बाद अब उनके समर्थक भी मैदान में आ गए हैं. सपा नेता के समर्थन में नैनी इलाके में कुछ लोगों ने मुझे गर्व है मैं शूद्र हूं का पोस्टर लगाकर स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान का समर्थन किया है. पोस्टर लगाने वालों ने रामचरित मानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को सही ठहराया है.

सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद जहां एक ओर साधु संतो के द्वारा उनका लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं, संगम नगरी प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के लोकपुर इलाके में एक घर के बाहर पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर को लगाने वालों ने स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थन की बात कही है. इसी इलाके के रहने वाले लोगों के द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि 'मैं शूद्र हूं, मुझे गर्व है'. पोस्टर में आगे लिखा है 'ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है, बस जय भीम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है'. इस पोस्टर में कुल 7 व्यक्तियों की फोटो लगी है. जो अनुसूचित जाति और ओबीसी समाज से जुड़े हुए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थन में लगाए गए इस पोस्टर को लेकर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.


शिव दर्शन यादव और राकेश कुमार नाम के दो लोगों ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का समर्थन किया है. पोस्टर के जरिए उन्होंने मांग की है कि, रामचरित मानस में शूद्र कह कर अपमानित करने वाली चौपाई हटाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे शूद्र हैं, उन्हें शूद्र होने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि रामचरित मानस में शूद्रों पर कथित टिप्पणी की जाने वाली चौपाई हटाए जाने के बाद ही उनका यह विरोध खत्म होगा.

यह भी पढ़ें- Moradabad court: आजम खान 'साइलेंट', भागवत के बयान पर कान में अंगुली डाल इशारा किया 'नो कमेंट'

ABOUT THE AUTHOR

...view details