प्रयागराज :अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर पूरे देश में उल्लास है. जगह-जगह अभी से कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है. पीएम मोदी की अपील के बाद लोग अलग-अलग अंदाज से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में राम उत्सव नाम से भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर सिंगर अभिजीत घोषाल ने राम नाम भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया.
एकल सामाजिक संस्था ने कराया कार्यक्रम :प्रयागराज के एकल सामाजिक संस्था की तरफ से राम उत्सव का आयोजन किया गया. वहीं जिले भर में पूजित अक्षत कलश यात्राएं निकालकर लोगों को अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इसके अलावा ऐसे कार्यक्रमों के जरिए लोगों को आयोजन से जोड़ने का काम भी किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि 1 जनवरी से 22 जनवरी तक राम उत्सव मनाएं.
इसे देखते हुए प्रयागराज में एकल संस्था की तरफ से राम उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर सिंगर अभिजीत घोषाल ने एक-एक कर रामभक्ति वाले गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो सरकारी स्तर पर भी इस तरह के भजन कार्यक्रमों को आयोजित करने की मंजूरी दी है. तमाम सामाजिक संस्थाएं और संगठन भी खुद आगे आकर भजन का आयोजन कर रहे हैं.