उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में सैंड से बनाया गया श्रीराम मंदिर का भव्य स्वरूप - आर्टिस्ट अजय

यूपी के अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इसी खुशी में भगवान श्रीराम के स्वागत को लेकर संगमनगरी वीआईपी घाट पर सैंड आर्ट के माध्यम से श्रीराम मंदिर के भव्य स्वरूप को बनाया गया.

etv bharat
श्रीराम मंदिर का भव्य स्वरूप.

By

Published : Aug 5, 2020, 5:51 AM IST

प्रयागराज: अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इस मौके को यादगार और भगवान श्रीराम के स्वागत को लेकर संगमनगरी वीआईपी घाट पर सैंड आर्ट के माध्यम से श्रीराम मंदिर के भव्य स्वरूप को बनाया गया.

हर किसी को इस दिन का था इंतजार
भाजपा विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी ने कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण को लेकर संगमनगरी में हर चौक-चौराहे पर भगवान श्रीराम के झंडे लगाए जा रहे हैं. साथ ही साथ इस पल को और खुशनुमा बनाने के लिए देश के सबसे पवित्र स्थान संगम घाट पर भगवान श्रीराम के मंदिर का स्वरूप बनाकर खुशी जाहिर की गई. पूरे देशवासियों का वर्षों का इंतजार खत्म होने वाला है. दुनिया के सबसे बड़े और पवित्र मंदिरों में किसी का नाम होगा तो वह राम मंदिर होगा.

आर्टिस्ट अजय ने बताया कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन करेंगे. इसी को लेकर संगम पर राम मंदिर का स्वरूप बनाकर खुशी जाहिर करने का काम किया है. सैंड आर्ट के माध्यम से मंदिर का स्वरूप बनाकर भगवान श्रीराम को याद करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details