प्रयागराज में वृक्षों को रक्षासूत्र बांधकर मनाया गया रक्षाबंधन प्रयागराज:देश भर में बुधवार और गुरुवार को रक्षाबंधन मनाया गया. इसी कड़ी में प्रयागराज में हरियाली गुरू के नाम से मशहूर इलाहाबाद सेंट्रल विवि के रिटायर प्रोफेसर एनबी सिंह ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा और रक्षा करने का संकल्प लिया. इस दौरान प्रोफेसर की टीम भी उनके साथ रही.
इलाहाबाद सेंट्रल विवि के रिटायर प्रोफेसर एनबी सिंह पेड़ों की आरती करते हुए
पर्यवारण और पेड़ों को बांधा रक्षा सूत्र:बता दें कि रिटायर प्रोफेसर एनबी सिंह कई सालों से पेड़ों पर रक्षाबंधन के दिन रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लेते चले आ रहे हैं. इस बार रक्षा बंधन का पर्व भद्रा की वजह से दो दिन मनाया गया है. जिस वजह से उन्होंने भी दो दिनों तक पेड़ो में रक्षासूत्र बांधा. पहले जहां वो अकेले ही रक्षाबंधन के दिन पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधते थे. वहीं, अब उनके साथ इस अभियान में दूसरे समाजसेवी लोग भी जुड़ गए हैं.
वृक्षों को रक्षासूत्र बांधकर आरती करते हरियाली गुरु बुधवार और गुरुवार को रिटायर प्रोफेसर के साथ ही चार दूसरे लोगों ने मिलकर कई वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया है. प्रो.एनबी सिंह का कहना है कि जब हम पेड़ों की रक्षा करेंगे, तो पेड़ भी हम सबकी रक्षा करेंगे और हमें जीने के लिए शुद्ध वायु प्रदान करेंगे. इसी के साथ उनका कहना है कि पेड़ों की रक्षा करना हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है.
हरियाली गुरु के नाम से हैं मशहूर:प्रो.एनबी सिंह को हरियाली गुरू के नाम से भी जाना जाता है. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एनबी सिंह के नेतृत्व में ये ग्रीन रक्षाबंधन का कार्यक्रम हर साल मनाया जाता है. जिससे लोगों में अपने पर्यावरण को बचाने का एक अच्छा संदेश जा सके. हरियाली गुरु प्रो.एनबी सिंह को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैम्पस को हरा भरा बनाने में सहयोग करने के लिए सम्मानित भी किया गया है. उन्होंने विवि की खाली पड़ी जमीनों पर छात्र- छात्राओं की मदद से हजारों पौधे भी लगाए है. उनका कहना है कि हम सब प्रकृति की संतान है और पेड़ पौधे भी हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं. तो हमें पर्व भी उनके साथ मिलकर मनाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: PCS J 2022: आगरा में रक्षाबंधन पर भाई और बहन बने जज, पिता हैं रिटायर जज, जज फैमिली के घर जश्न
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर मुस्लिम महिलाओं ने उठाया रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का फायदा, मुख्यमंत्री को कहा-शुक्रिया