प्रयागराज: यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज में बहुजन समाज पार्टी ने एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश भरने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बसपा के राज्यसभा सांसद व सेक्टर प्रभारी डॉ. अशोक सिद्धार्थ ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया.
वहीं, इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि वर्तमान सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों को लेकर इस बार बहुजन समाज पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.
प्रयागराज में गरजे राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ साथ उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को उनके अधिकारों के लिए सरकार के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में शहर उत्तरी 262 से प्रयागराज के तमाम पदाधिकारी व संजय गोस्वामी को शहर उत्तरी का प्रभार सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें - BSP में टिकट से पहले बहनजी लेंगी साक्षात्कार, उत्तीर्ण प्रार्थियों को बनाएंगी पार्टी का उम्मीदवार!
बसपा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करना था. इस कार्यक्रम के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं, अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और इस बार फिर बहन मायावती को मुख्यमंत्री के पद पर बैठेगी.
प्रयागराज में गरजे राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ इधर, सूबे की योगी सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार हर मामले में विफल रही है. बिजली के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि आने वाले दिनों में मोदी जी कहेंगे कि जिस तरह नोटबंदी की थी उसी तरह घोषणा कर देंगे कि कल से बिजली नहीं आएगी और लोगों को अंधेरे में रहना पड़ेगा.
सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं को बसपा की नीतियों के बारे में समझाया और कहा कि अगर सरकार आती है तो पिछड़े और दलितों को उनका अधिकार दिलाने का काम करेंगे. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कई जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.