प्रयागराज:उमेश पाल शूट आउट को देखते हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में घायल गवाह रुखसाना बेगम और उसके शौहर मोहम्मद सादिक ने अतीक अहमद गैंग से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.
रुखसाना और उसके शौहर की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि वह भी राजू पाल मर्डर केस में गवाह है. इसी मामले में गवाही को लेकर उसे धमकाया व प्रताड़ित किया गया. जब राजू पाल हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी गई और याची ने सीबीआई को अपना बयान दिया तो उसे और उसके शौहर को अतीक अहमद के गैंग के लोगों ने फिर धमकाया और प्रताड़ित किया था. इन घटनाओं के लिए उन्होंने अतीक अहमद व अन्य के खिलाफ 2007 व 2017 में एफआईआर दर्ज कराई है.
याचिका में कहा गया है कि राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की दो गनर सहित दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. ऐसे में याचियों की जान को भी खतरा है. साथ ही अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ एवं उनके गैंग के आतंक को देखते हुए राजू पाल तिहरे हत्याकांड के ट्रायल में सीबीआई कोर्ट लखनऊ के समक्ष गवाही देने में याचियों को भय लग रहा है. इसलिए याचियों की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने और उन्हें तीन सशस्त्र जवान मुहैया कराने का निर्देश दिया जाए.