प्रयागराज: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर अपना दल, जनशक्ति पार्टी और कांग्रेस पार्टी के फूलपुर लोकसभा सीट से संयुक्त प्रत्याशी पंकज निरंजन के पक्ष में वोट मांगने के लिए प्रयागराज पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर यह प्रत्याशी आप के बीच से आया है.
- मैं अपील करता हूं कि कांग्रेस पार्टी को भारी से भारी मातों से विजयी बनाएं.
- सभी कार्यकर्ता इस बार अपने-अपने बूथों को मजबूत कर पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें.
- इसके साथ ही उन्होंने जनता से कहा कि फिर से देश में कांग्रेस की सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पीएम बनाने का काम करें.