उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 54 घरों की जमीन को रेलवे ने बताया अपना, लोगों का फूटा गुस्सा - प्रयागराज समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगभग 54 लोगों को रेलवे ने नोटिस थमाया है. रेलवे का कहना है कि जिस जमीन पर उनके घर हैं, वह रेलवे की है. इसके बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है.

प्रयागराज रेलवे

By

Published : Jul 13, 2019, 1:47 PM IST

प्रयागराज: बैरहना स्थित संत निरंकारी भवन से सटे लगभग 54 मकान में रह रहे लोगों पर मसीबत टूट पड़ी है. उनके बेघर होने की नौबत आ गई है. सालों से अपनी पुश्तैनी जमीन पर रह रहे स्थानीय नागरिकों को रेलवे ने नोटिस थमाया है, जिसमें रेलवे इस जमीन को अपना बता रहा है. पीड़ित नोटिस को लेकर डीएम से मिलकर अपनी बात रखी. इन सभी लोगों का कहना है कि रेलवे जिस जमीन को अपना बता रहा है, वह उनकी पुश्तैनी जमीन है.

जिलाधिकारी ने सिटी मैजिस्ट्रेट को सौंपी जांच.

क्या है पूरा मामला-

  • कीडगंज कृष्णा नगर कॉलोनी में बनी रेल विद्युतीकरण कॉलोनी से सटी लगभग एक बीघे से अधिक जमीन को रेलवे अपना बता रहा है.
  • रेलवे इसे गिराने के लिए नोटिस दे चुका है.
  • नोटिस मिलने पर स्थानीय निवासियों में खासा आक्रोश है.
  • लोगों का आरोप है कि रेलवे अनाधिकृत रूप से इसे खाली कराना चाह रहा है.
  • इस संबंध में पूर्व पार्षद गणेश केसरवानी के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने रेलवे के नोटिस को लेकर जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी से बात की.
  • उन्होंने कहा कि रेलवे हमारी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है.

कीडगंज कृष्ण नगर कॉलोनी में बने इन 50 मकानों के भूस्वामियों के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण में सिटी मैजिस्ट्रेट को जांच सौंप दी है. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने इन भू-स्वामियों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की बात कही है. इसमें स्वामित्व संबंधी कागजात सभी को प्रस्तुत करने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details