उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: संगम स्नान के बाद रेलवे ने तीर्थयात्रियों को घर वापसी के लिए दी ये सुविधा

यूपी के प्रयागराज जिले में गुरुवार को मकर संक्राति पर्व के स्नान के लिए दूर दराज से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इस दौरान रेलवे ने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए उचित व्यवस्था की है.

By

Published : Jan 14, 2021, 4:19 AM IST

संगम स्नान के बाद रेलवे ने तीर्थयात्रियों को घर वापसी के लिए दी ये सुविधा
संगम स्नान के बाद रेलवे ने तीर्थयात्रियों को घर वापसी के लिए दी ये सुविधा

प्रयागराज:संगम नगरी में देश के सबसे बड़े धार्मिक मेले की शुरुआत 14 जनवरी से हो रही है. ऐसे में माघ मेला 2021 के दौरान आए श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन को पूर्णतः सुरक्षित किया गया है.

माघ मेला तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे ने दी ये सुविधा


प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश द्वार पर ही साईनेज लगाए गए हैं तथा आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाल, नीला, पीला एवं हरे रंग के चार आश्रय स्थल बनाए गए हैं. प्रत्येक आश्रय स्थल की क्षमता लगभग 25 हजार है. प्रयागराज जंक्शन पर लगभग 10 हजार यात्रियों के रुकने की व्यवस्था है. प्रत्येक आश्रयों में आरक्षण काउंटर, पूछ-ताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, पीने का पानी, प्रकाश एवं शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गई है.


यात्री प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड लीडर रोड स्थित गेट संख्या 1, 2A, 2B, 3 तथा 4 से प्रवेश कर सकेंगे,जो इस प्रकार है-

  • विन्ध्याचल, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय जं (मुगल सराय जं.) की ओर जाने वाले यात्री नीले रंग के बनाए गए गेट संख्या 2A से आश्रय संख्या 2 में प्रवेश करेंगे.
  • नैनी, मानिकपुर, एवं सतना की ओर जाने वाले यात्री पीले रंग के बनाए गए गेट संख्या 2B से आश्रय संख्या 3 में प्रवेश करेंगे.
  • सूबेदारगंज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर एवं कानपुर की ओर जाने वाले यात्री हरे रंग के बनाए गए गेट संख्या 3 से आश्रय संख्या 4 से प्रवेश करेंगे.
  • प्रतापगढ़, सुलतानपुर, वाराणसी एवं लखनऊ की ओर जाने वाले यात्री लाल रंग के बनाए गए गेट संख्या 1 से आश्रय संख्या 1 में प्रवेश करेंगे.

इसके अतिरिक्त सभी दिशाओं के आरक्षित टिकट धारक यात्री गेट सं 4 "सफ़ेद रंग" से प्रवेश करेंगे.


नैनी से जाने वाले श्रद्धालु

नैनी स्टेशन पर तीन तथा प्रयागराज-छिंवकी स्टेशन पर एक यात्री आश्रय बनाये गए हैं. प्रत्येक आश्रयों में आरक्षण काउंटर, पूछ-ताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, पीने का पानी, प्रकाश एवं शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गई है.

नैनी स्टेशन पर यात्री गेट संख्या 1, 2, तथा 3 से प्रवेश कर सकेंगे जिसका विवरण इस प्रकार है-

  • मानिकपुर एवं सतना की ओर जाने वाले यात्री लाल एवं हरा रंग के बनाये गए गेट संख्या 1 से आश्रय संख्या 1 "हरा रंग" एवं 3 "लाल रंग" से प्रवेश करेंगे.
  • सभी दिशाओं के आरक्षित टिकट धारक यात्री गेट सं 2 "सफ़ेद रंग" से प्रवेश करेंगे.
  • विन्ध्याचल, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय जं (मुग़ल सराय जं.) की ओर जाने वाले यात्री बैगनी रंग के बनाये गए गेट संख्या 3 से आश्रय संख्या 5 "बैगनी रंग" से प्रवेश करेंगे.


इसके अतिरिक्त वाराणसी एवं लखनऊ की ओर जाने वाले यात्री प्रयाग एवं फाफामऊ स्टेशन से तथा वाराणसी एवं गोरखपुर दिशा की तरफ वाया रामनाथपुर, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड, मंडुवाडीह, मऊ, भटनी की ओर जाने वाले यात्री प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशन से भी ट्रेन पकड सकते हैं.

रेलवे ने देर रात जानकारी देते हुए बताया की यात्रियों की सुविधा हेतु आश्रयों एवं प्लेटफार्मों पर रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. मेले मे आए हुए श्रद्धालु ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों से सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details