प्रयागराज: शहर में शनिवार को दौरे पर आए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने उत्तर मध्य रेल मुख्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में चेयरमैन ने रेलवे के यात्री सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर के किए जा रहे कार्यों का लेखा-जोखा देखा और शुरू हुए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के दिशा निर्देश दिए.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने की मीडिया से बात. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने की बैठक
रेल मुख्यालय में बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि नई दिल्ली हावड़ा मार्ग पर 160 किमी. प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलाने की कार्य योजना को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में स्वीकृति दी गई है. इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए.
यात्रियों की सुरक्षा भारतीय रेलवे की सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में है और वित्तीय वर्ष 2019-20 के पिछले 7 महीनों में रेलवे से कोई भी दुर्घटना नहीं हुई है. साथ ही रेलवे का कोई निजीकरण नहीं किया जा रहा है.
पिछले 5 वर्षों में बुनियादी ढांचे के निर्माण और वर्ष 2020-21 मई में कार्य पूरा होने के बाद अतिरिक्त यात्री गाड़ियों को चलाने की एक बड़ी क्षमता प्राप्त होगी. इन अतिरिक्त ट्रेनों को और बेहतर तरीके से चलाने के लिए सुविधाओं के साथ निजी क्षेत्र को रेलवे के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता होगी. सभी हित धारकों को इन मुद्दों पर विश्वास में लिया जाएगा और कर्मचारियों से बगैर बातचीत किए कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन यूनिवर्सिटी लेगा MNNIT से शैक्षिक सहयोग
पीपीपी फंड के माध्यम से 58 सौ किलोमीटर के खड़गपुर विजयवाड़ा पूर्व पश्चिम और उत्तर दक्षिण तीन नए डीएससी मार्ग प्रस्तावित हैं, जिसे जल्द मंजूरी मिल जाएगी. इसके अलावा सभी स्टेशनों पर वाई-फाई जैसी डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यही नहीं यात्रियों की डिमांड पर कोचों में वाई-फाई प्रीलोडेड मीडिया कंटेंट स्ट्रीमिंग को स्थापित किया जा रहा है.
-विनोद कुमार यादव, चेयरमैन, रेलवे बोर्ड