उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में बिजलीघर में पड़ा छापा, करोड़ों के नोटिस रद्दी में मिले

सहारनपुर में अधिशासी अभियंता ने बेहट बिजलीघर में छापा मारा और वहां स्थित अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीओ व अन्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं प्रयागराज में बिजलीदर में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया.

बिजलीघर में पड़ा छापा, प्रयागराज में बिजली की बढ़ी दरों को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2019, 10:24 AM IST

लखनऊ: सहारनपुर में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बेहट बिजलीघर पर अचानक छापा मारा. इस दौरान विद्युत विभाग की सरचार्ज समाधान योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले नोटिस रद्दी में पड़े मिले और कुछ नोटिस रफ काम मे इस्तेमाल करते पाए गए. जिसके बाद अधिशासी अभियंता ने एसडीओ व अन्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

सहारनपुर में बिजलीघर में पड़ा छापा
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा सरचार्ज समाधान योजना चलाई गई थी. जिसके तहत सरचार्ज में 100% छूट दी जा रही थी. योजना के तहत सभी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जाने थे. नोटिस जारी करने की जिम्मेदारी एसडीओ बेहट को दी गई थी लेकिन एसडीओ व अन्य अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा उक्त नोटिस उपभोक्ताओं तक नहीं भेजे गए.

नोटिस पर किया जा रहा था रफ़ काम
इन नोटिसों को रफ काम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. ज्यादातर नोटिस रद्दी की टोकरी में डाल दिये गए. शिकायत मिलने पर अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार अचानक बेहट बिजली घर पहुंचे और सरचार्ज समाधान योजना के नोटिस के बारे में जानकारी ली. इस दौरान ईएक्सईएन को योजना के नोटिस रद्दी में पड़े मिले और काफी संख्या में रफ काम के लिए इस्तेमाल में करते पाए गए.

प्रयागराज में बिजली की बढ़ी दरों को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

बिजलीदर में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
प्रयागराज में प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ शहर के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने लालटेन लेकर पैदल मार्च कर अपना विरोध दर्ज कराया और बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की. खुल्दाबाद चौराहे पर जुटे प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार विरोधी नारे भी लगाए और कहा कि अपने नेता प्रियंका गांधी के आवाहन पर यह पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details