प्रयागराज :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को प्रयागराज पहुंचे हैं. राहुल गांधी दोपहर बाद 4 बजे की फ्लाइट से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राहुल गांधी से मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने के चक्कर में, कांग्रेसियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी भी उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. एयरपोर्ट से राहुल गांधी का काफिला स्वराज भवन के लिए रवाना हो गया. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी भी उनके साथ मौजूद थे.
दरअसल, कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल की सीईओ डॉ मधु चन्द्र के बेटे की शादी के बाद रविवार को प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल गांधी प्रयागराज आये हैं. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले राहुल गांधी अपने पैतृक घर स्वराज भवन में थोड़ी देर रुकेंगे. यहां से वो सीधे वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद देंगे. इस दौरान स्वराज भवन में कांग्रेस के कुछ नेताओं से राहुल गांधी मुलाकात भी कर सकते हैं. वहीं, एयरपोर्ट से ही राहुल गांधी के साथ वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी मौजूद रहे.
प्रयागराज पहुंचे राहुल गांधी, कमला नेहरू स्मारक ट्रस्ट की ट्रस्टी के बेटे की शादी में होंगे शामिल - शादी समारोह में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को प्रयागराज पहुंचे. कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल की सीईओ डॉ मधु चन्द्र के बेटे की शादी के प्रीतिभोज कार्यक्रम में होंगे शामिल.
इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022 : चुनावी चौपाल में महंगाई व बेरोजगारी को लेकर जनता ने कही ये बात
जानकारी ऐसी थी, राहुल गांधी को रात स्वराज भवन में ही विश्राम करना था, लेकिन अब बताया जा रहा है कि राहुल गांधी रात में ही वाराणसी रवाना हो जाएंगे. यहां से सोमवार की सुबह दिल्ली की फ्लाइट से राहुल गांधी रवाना हो जाएंगे. एयरपोर्ट पर मीडिया ने राहुल गांधी से बात करने की कोशिश की, लेकिन राहुल गांधी मीडिया से बचते हुए सीधे अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप