उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं रहे प्रयागराज के मशहूर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय पांडेय

प्रयागराज के मशहूर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय पांडेय की एसजीपीजीआई में मंगलवार को ईलाज के दौरान मौत हो गई. वे कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे.

रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय पांडेय का निधन
रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय पांडेय का निधन

By

Published : May 19, 2021, 6:48 AM IST

प्रयागराजः जिले के मशहूर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय पांडेय की एसजीपीआई में मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी जानकारी संजय पांडेय के निजी सचिव उदय पांडेय ने दी. वे कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे. उनका शहर के रामबाग में अल्ट्रासांउड सेंटर है. यहां पूरे जिले के लोग आते थे. निजी सचिव के मुताबिक संजय पांडेय को हल्का बुखार आया था. 22 अप्रैल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. कोविड जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 11 मई को पत्नी डॉक्टर शालिनी पांडेय ने पीजीआई में भर्ती किया था. मंगलवार को इलाज के दौरान रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय पांडेय ने दम तोड़ दिया.

मौत से हर शख्स की आंखें नम

रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय पांडेय की निधन की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया. डॉक्टर शालिनी बेटी श्रेया को पकड़कर बिलख पड़ीं. वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम थीं. डॉक्टर संजय पांडेय के परिवार में पत्नी डॉक्टर शालिनी पांडेय, बेटी श्रेया, बेटा डॉक्टर शाश्वत जिसकी चार साल पहले हत्या कर दी गई थी. बेटे की मौत के बाद अब पति का भी जाना डॉक्टर शालिनी को एक बड़ा दुख दे गया.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन

मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर के निधन पर जताया दुख

संजय पांडेय की क्षेत्र में जाने माने डॉक्टरों में गिनती होती थी. उनके यहां अल्ट्रासाउंड की जांच कराने दूर-दूर से लोग आया करते थे. मेडिकल क्षेत्र के लोगों ने उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है. वहीं इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एम के मदनानी, सचिव डॉक्टर राजेश मौर्या, डॉक्टर अमिताभ उपाध्याय, डॉक्टर आलोक पांडेय समेत कई लोगों ने डॉक्टर संजय पांडेय की मौत पर दुख जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details