प्रयागराज: जिले के बहुचर्चित जवाहर यादव हत्याकांड में आज सत्र न्यायालय सजा का ऐलान करेगा. कुछ ही समय बाद करवरिया बंधु जिला न्यायालय में पेशी के लिए लाए जाएंगे. सजा का ऐलान एडीजे बद्री विशाल पांडेय करेंगे. 31 अक्टूबर को न्यायालय ने करवरिया बधुओं पर हत्या मामले में दोष सिद्ध कर दिया था.
जिले के सिविल लाइन कॉफी हाउस के सामने एके-47 गन से 13 अगस्त 1996 की शाम 7 बजे गोलियों से भूनकर जवाहर यादव की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया, भाई बीजेपी नेता उदयभान करवरिया, भाई पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया और रामचंद्र त्रिपाठी को सत्र न्यायालय ने दोषी करार किया था.
भाजपा विधायक पर इनाम घोषित
जवाहर यादव हत्याकांड में लगभग 17 साल बाद वर्ष 2013 में आरोपी पूर्व विधायक उदयभान करवरिया पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बीजेपी नेता उदयभान करवरिया बीजेपी विधायक नीलम करवरिया के पति हैं.