प्रयागराज :यूपी बोर्ड के 9वीं कक्षा की हिंदी की किताब में पब्लिशर की बड़ी चूक देखने को मिली है. पब्लिशर ने हिंदी साहित्यकार श्रीराम शर्मा की जीवनी के पाठ में उनके स्थान पर गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य की तस्वीर प्रिंट कर दी है. प्रकाशक द्वारा छापी गई इस पुस्तक में हुई बड़ी चूक पर बोर्ड की तरफ से किसी अधिकारी ने बयान नहीं दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बोर्ड की तरफ से तत्काल इस त्रुटि को सुधारने का निर्देश दिया गया है. दूसरी तरफ शिक्षकों में इस बात को लेकर नाराजगी है. शिक्षकों का कहना है कि कई प्रकाशनों से किताबें छपवाने की वजह से ऐसी बड़ी गलतियां होतीं हैं. यूपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 9 की किताब का प्रकाशन अग्रवाल ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन ने भी किया है. अग्रवाल ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन द्वारा छापी गई किताब में स्मृति कालम में पंडित श्रीराम शर्मा की जीवनी प्रकाशित की गई है. इसमें साहित्यकार का पूरा जीवन परिचय प्रकाशित किया गया है.