प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रांतीय लोक सेवा आयोगों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन को दिसंबर माह में आयोजित करने की तैयारी है. जिसमें देश के अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे. इस सम्मेलन में सभी आयोगों द्वारा एक दूसरे के कार्यप्रणाली के बारे में जानकरियां साझा की जाएंगी. साथ ही सभी आयोगों के समानता लाने के साथ ही भर्तियों में ज्यादा पारदर्शिता लाए जाने पर चर्चा किया जायेगा.
सबसे पुराना प्रांतीय लोक सेवा आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को देश का सबसे पुराना प्रांतीय लोक सेवा आयोग कहा जाता है. यहां पर पहली बार देश भर के सभी राज्यों के लोक सेवा आयोगों का सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसमें देश के सभी राज्यों के आयोगों के अध्यक्ष और सचिव को आमंत्रित करने की तैयारी की गई है. इस सम्मेलन में दूसरे राज्यों के अध्यक्ष और सचिव एक दूसरे से चर्चा कर विचार साझा करेंगे. 18 दिसंबर को प्रस्तावित इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अपने शुरुआत से लेकर अब तक के सफर की गाथा बताई जाएगी. जिसमें आयोग की भर्तियां उपलब्धियों के साथ ही परीक्षा पैटर्न साक्षात्कार और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही अन्य राज्यों से आए हुए आयोग के अध्यक्ष सचिव अपने आयोग के बारे में जानकरियां साझा करेंगे. जिसके बाद सभी आयोग एक दूसरे के यहां चल रही भर्ती प्रक्रिया के बेहतर सिस्टम को अपने यहां लागू करने पर विचार करेंगे.
एक समानता लाने पर किया जाएगा विचार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया और दूसरे राज्यों के आयोग की भर्ती प्रक्रिया में क्या क्या अंतर है. ऐसी कौन सी प्रक्रिया है जो सभी राज्यों में एक समान है, उन सभी बिंदुओ पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा कौन सी मानक और योग्यता है, जो सभी राज्यों में एक समान रूप से लागू किया जा सकता है, जिससे की देश भर के सभी राज्यों में आयोग द्वारा को जाने वाली भर्तियों में एक समानता हो सके. इसके साथ ही आयोग की भर्तियों में पारदर्शिता को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं, उस विषय पर भी चर्चा की जाएगा.