उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर के लिए 12 करोड़ घरों में जाएगी VHP - प्रयागराज विश्व हिंदू परिषद

राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण को लेकर गतिविधियां बढ़ गई हैं. प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में आए महामंत्री चंपत राय ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मकर संक्रांति के दिन से विश्व हिंदू परिषद का जनसंपर्क अभियान शुरू होगा, जो कि माघी पूर्णिमा के दिन खत्म हो जाएगा.

बैठक करते विश्व हिंदू परिषद के सदस्य.
बैठक करते विश्व हिंदू परिषद के सदस्य.

By

Published : Dec 23, 2020, 5:50 PM IST

प्रयागराज: जनपद प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में आए महामंत्री चंपत राय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मकर संक्रांति के दिन से विश्व हिंदू परिषद का जनसंपर्क अभियान शुरू होगा, जो कि माघी पूर्णिमा के दिन खत्म हो जाएगा. इस अभियान में कार्यकर्ता 5 लाख गांव में और 12 करोड़ घरों में जनसंपर्क करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ता लोगों से मंदिर के लिए योगदान की अपील करेंगे.

मंदिर निर्माण को लेकर चलेगा जनसंपर्क अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम जन्मभूमि के पूजन के बाद पूरे देश-प्रदेश में मंदिर निर्माण को लेकर गतिविधियां बढ़ गई हैं. विश्व हिंदू परिषद मंदिर निर्माण को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाने जा रहा है, जो कि मकर संक्रांति से शुरू होगा. इस अभियान में कार्यकर्ता तीन-तीन की टोली बनाकर 5 लाख गांव में जाएंगे. इस तरह वे 12 करोड़ घरों तक पहुंचेंगे.

इन जिलों में जाएगी टीम

राबर्ट्सगंज, कासगंज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज आदि प्रमुख जनपद शामिल हैं. यहां टीम के सदस्य मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाएंगे. इन जिलों में 16 हजार गांव हैं. चंपत राय ने कहा कि इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. आम व्यक्ति की भागीदारी ही मंदिर निर्माण के लिए जरूरी है. आगे उन्होंने कहा कि इस मंदिर निर्माण को हिंदुस्तान के लोग अस्मिता से जोड़कर देख रहे हैं. यह कार्यकर्ता घर-घर जाकर मंदिर के इतिहास को बताएंगे. इन टोलियों के पास पपत्र होंगे, जो लोगों को बांटकर उनको मंदिर के इतिहास की जानकारी देंगे.

'डोनेशन नहीं, कंट्रीब्यूशन है'

वीएचपी महामंत्री चंपत राय ने कहा कि यह डोनेशन नहीं है, यह कंट्रीब्यूशन है. इसे तीन बैंकों में जमा किया जाएगा. ये बैंक हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा. जिस कार्यकर्ता का जो निकट बैंक हो, वहीं जमा कर लें, जिससे उनको इधर-उधर भटकना न पड़े. जो मंदिर के लिए धन समर्पण करेगा, उसको कूपन दिया जाएगा, जिसमें मंदिर का चित्र छपा होगा.

संत महात्माओं का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है. मोरारजी बापू ने 12 करोड़ रुपये दिए हैं. पटना के एक पूर्व आईएएस ने दो करोड़ रुपये का मंदिर निर्माण के लिए योगदान किया है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 लाख रुपये मंदिर निर्माण के लिए अपने खाते से दिया है. इस धन संग्रह की ऑडिटिंग भी होगी, जिसका काम सीए करेंगे. कार्यकर्ताओं को 48 घंटे के अंदर पैसा बैंक में जमा करना होगा. मुंबई की शिवसेना ने भी एक करोड़ रुपये मंदिर निर्माण के लिए दान किए हैं. हिंदू हो या मुस्लिम, सभी सहयोग कर रहे हैं. यह जनसंपर्क माघी पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा.

चम्पत राय, महामंत्री, वीएचपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details