प्रयागराज : उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने रेलवे के निजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रयाग रेलवे स्टेशन पर महाकाल एक्सप्रेस के आते ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रयागराज : रेलवे के निजीकरण को लेकर महाकाल एक्सप्रेस का विरोध - महाकाल एक्सप्रेस
यूपी के प्रयागराज में उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने रेलवे के निजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि काशी महाकाल एक्सप्रेस के निजीकरण का संगठन विरोध करता है. इस गाड़ी को निजी कंपनी की ओर से न चलाकर बल्कि रेलवे की ओर से चलाया जाना चाहिए. सरकार रेलवे कर्मचारियों के हितों का ध्यान में न रखकर निजीकरण की ओर अधिक ध्यान दे रही है. पदाधिकारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि रेलवे में खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाए. साथ ही निजीकरण के साथ ही आउटसोर्सिंग का काम भी बंद किया जाए.
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के चन्दौली दौरे का सपाइयों ने किया विरोध, पुलिस ने कार्यक्रम स्थल जाने से रोका