प्रयागराज:यूपी में हो रहे लव जिहाद को लेकर राष्ट्रीय हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मशाल जलाकर निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यूपी में लगातार लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं. यहां लड़कियों का धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है और न मामने पर उनकी हत्या कर दी जा रही है. हाल में ही बल्लभगढ़ की एक छात्रा के साथ ऐसी ही घटना देखने को मिली है.
राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की उठाई मांग - लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की उठी मांग
यूपी के प्रयागराज में राष्ट्रीय हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार इसके लिए सख्त कानून बनाएं.
लव जिहाद के खिलाफ प्रयागराज में प्रदर्शन.
प्रयागराज में राष्ट्रीय हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. हमारी सरकार से मांग है कि इसके लिए एक सख्त कानून बनाए और ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा दे. ताकि हमारे देश की बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.