प्रयागराज:जिले के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के हटाए जाने की खबर जैसे ही शहर के लोगों को पता चली, इसके बाद सभी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने भी इसका जमकर विरोध किया. बता दें कि सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने 69,000 शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा किया था.
प्रयागराज: एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के तबादले पर भड़के लोग, किया प्रदर्शन - तबादले के खिलाफ प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के हटाए जाने के बाद तमाम जगहों पर प्रदर्शन किए गए. इसमें विपक्ष के लोगों के साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने भी प्रदर्शन किया.
![प्रयागराज: एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के तबादले पर भड़के लोग, किया प्रदर्शन छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7643402-623-7643402-1592315332782.jpg)
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के हटाए जाने से प्रयागराज से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक हलचल तेज हो गई है. दरअसल, उनकी कार्यशैली को लेकर विपक्ष के नेता काफी खुश थे. 69,000 शिक्षकों की भर्ती के फर्जीवाड़े का खुलासे के दौरान किए गए काम को लेकर सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज काफी चर्चा में रहे. इस भर्ती के खुलासे में कई बड़े चेहरों को भी समाज के सामने लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
वहीं एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के तबादले पर विपक्षी पार्टियों सहित छात्र नेताओं ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. सपा और कांग्रेस सहित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने भी इसके विरोध में प्रदर्शन करके राजनीतिक रूप से एसएसपी को हटाए जाने को गलत करार दिया है. वहीं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय तिवारी ने उनकी छवि की तारीफ की और विरोध प्रदर्शन भी किया.