उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः विकास कार्यों के लिए 678 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित - 678 crore for development

यूपी के प्रयागराज में शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक की गई. जिले के चौमुखी विकास के लिए बैठक में 678 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास हुआ. इस पैसे से जिले की सड़कों को गढ्ढामुक्त और विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा.

etv bharat
डॉ. महेंद्र सिंह

By

Published : Feb 9, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 12:49 PM IST

प्रयागराजः शनिवार देर शाम सर्किट हाउस में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित हुई. जिले के चौमुखी विकास के लिए बैठक में 678 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पारित हुआ है. बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज की सड़कों को गड्ढा मुक्त और विद्यालयों के कायाकल्प करने के निर्देश दिए गए हैं.

जिले के विकास के लिए 678 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित.

जल्द होंगे सामूहिक विवाह के कार्यक्रम
महेंद्र सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए जिला योजना के तहत 678 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रस्ताव पारित हुआ है. यह चालू वित्तीय वर्ष के प्रस्ताव में 75 करोड़ 38 लाख रुपये अधिक है. जल्द ही सामूहिक विवाह कराए जाएंगे और दिव्यांगों एवं बुजुर्गों को उपकरण वितरण करने के लिए जिले में समारोह आयोजित किया जाएगा.

कार्यक्रम में आ सकते हैं पीएम
प्रभारी मंत्री ने बताया कि विवाह समारोह आदि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. वहीं इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भी आने की संभावना है. पीएम के आने की घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा की जाएगी, इसको लेकर के तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस दौरान उन्होंने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा मेला प्रयागराज में लगता है, जिसको विश्व ने माना है. इसका प्रमुख उदाहरण यहां का कुंभ मेला है, जिसमें 25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया.

यह भी पढ़ेंः-UPSC Exam में हिंदी माध्यम के छात्रों को वरीयता देने के लिए निकाला मार्च

पिछली बजट का 90 प्रतिशत हो चुका है खर्च
वहीं उन्होंने बताया कि प्रयागराज के पिछली बार के जिला योजना समिति में पारित हुए बजट के बाद निर्गत राशि का लगभग 90 प्रतिशत रुपए खर्च कर दिया गया है, बची हुई राशि मार्च तक पूरी खर्च कर दी जाएगी.

Last Updated : Feb 9, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details