प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. इन दिनों प्रयागराज जिला प्रशासन गैंगेस्टर अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. रविवार को भी खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में अतीक अहमद के अवैध संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई. इसके अलावा कैंट थाने में अतीक के विरुद्ध दर्ज गैंगस्टर के एक मामले में नीम सराय आवास योजना में स्थित करोड़ों की भूमि को कुर्क किया गया.
प्रयागराज: गैंगस्टर अतीक अहमद की नीम सराय में करोड़ों की संपत्ति कुर्क
माफिया अतीक अहमद के खिलाफ चल रही प्रशासनिक कार्रवाई के तहत रविवार को नीम सराय आवास योजना में स्थित उनके एक और संपत्ति को कुर्क किया गया. इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. अतीक अहमद के खिलाफ अब तक 200 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति पर पुलिस प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम कार्रवाई कर चुकी है.
बता दें खुल्दाबाद थाना क्षेत्र स्थित चकिया निवासी बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद अपने अपराध के बल पर कई संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर रखा है. बीते दिनों प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक के आलीशान पुश्तैनी मकान को जमींदोज कर दिया था. अतीक अहमद के खिलाफ कैंट थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत पुलिस अतीक और उसके करीबियों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों का पता लगाकर कुर्क कर रही है.
कैंट पुलिस ने अतीक अहमद के जेड नीम सराय आवास योजना में एक भूखण्ड को कुर्क करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी थी. रविवार को नीम सराय आवास योजना की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया. गौरतलब है कि प्रयागराज में अतीक अहमद की 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर पुलिस प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण कार्रवाई कर चुका है. इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों कहना है कि अवैध कब्जे के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.