माफिया अतीक के करीबी माजिद की संपत्ति होगी कुर्क - majid property will be attached
यूपी के प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी माजिद की आधा दर्जन से अधिक संपत्तियों की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस ने उसकी अवैध संपत्तियों को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है.
प्रयागराजःबाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने अतीक के करीबी माजिद की लाखों की अवैध संपत्ति का पता लगाया है. धूमनगंज थाना क्षेत्र के मरियाडीह इलाके के रहने वाले माजिद की आधा दर्जन से अधिक संपत्तियों की जानकारी पुलिस को मिली है. जिसके बाद पुलिस ने उसकी अवैध संपत्तियों को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है. डीएम की मंजूरी मिलने के बाद पुलिस उसकी संपत्तियों को कुर्क करेगी.
माजिद पर गैंगस्टर समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं
माजिद के खिलाफ धूमनगंज थाना क्षेत्र में हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी कर चुकी है. अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ समेत कई के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. उसी केस की जांच करने के दौरान पुलिस को माजिद की कई अवैध संपत्तियों की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने उन सभी संपत्तियों को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. माजिद के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई इससे पहले भी पुलिस कर चुकी है. गैंगस्टर एक्ट के तहत उसके खिलाफ चल रहे मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस को उसकी कई और संपत्तियों की जानकारी मिली है.
अतीक के 227 गैंग का मेम्बर रहा है माजिद
प्रदेश सरकार द्वारा घोषित माफिया बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के इंटरस्टेट गैंग 227 का माजिद मेम्बर है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से ही अतीक अहमद और उसके आईएस 227 गैंग के जुड़े सभी मेंबरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में माजिद की अवैध संपत्तियों का पता चला है जिसे अब डीएम की मंजूरी मिलने के बाद कुर्क किया जाएगा.