प्रयागराजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद के बारा तहसील में रविवार को स्वामित्व योजना का ऑनलाइन माध्यम से शुभारंभ किया. उन्होंने लाभार्थियों से सीधे संवाद किया. पीएम ने कहा कि स्वामित्व योजना ने देश के गरीबों के हाथों में कितनी बड़ी ताकत सौंपी है, इसका अंदाजा बहुत आसानी से लगा सकते हैं. एक लाख लोगों को अपने घरों का स्वामित्व पत्र या प्रॉपर्टी कार्ड मिला है, जिन्होंने अपना कार्ड डाउनलोड किया है.
ऐसे एक लाख परिवारों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं. जब आज आप परिवार के साथ बैठेंगे शाम को जब खाना खाते होंगे तो मुझे पता है कि आज आपको जितनी खुशी होगी उतनी पहले कभी नहीं हुई होगी. आप अपने बच्चों को गर्व से बता सकेंगे कि देखिए अब हम विश्वास से कह सकते हैं कि ये प्रॉपर्टी हमारी है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बारा विधायक डॉ. अजय कुमार ने कहा कि स्वामित्व योजना भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी लाभकारी है. स्वामित्व योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के प्रयासों को गति मिलेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयागराज सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के प्रतिनिधि के तौर पर आए जनसंपर्क प्रभारी संत प्रकाश पांडे ने की. कार्यक्रम को तहसील सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया.
सांकेतिक रूप से मौके पर उपस्थित सर्वे हुए गांव के 16 ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड दिया गया. ग्रामीण आबादी स्वामित्व योजना के पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत जनपद प्रयागराज की तहसील बारा के 10 चिन्हित गांव में कपारी, चुनवा, अभयपुर, लकहर, लोहगरा, बराडीह, बकुलिहा, जोरवट, देवरा और नीबी का ड्रोन सर्वे दिनांक 23 जुलाई 2020 से 25 जुलाई 2020 के दौरान भारतीय सर्वेक्षण मंत्रालय के सहयोग से किया गया. ग्राम सभा के सहयोग से ड्रोन सर्वे के द्वारा तैयार किए गए चिन्हित आबादी गाटों पर बने मकानों के मानचित्र चौहद्दी तैयार कर सहमति के आधार पर 14 सौ से अधिक अविवादित भूखंडों की घरौनी (ग्रामीण आवासी अभिलेख) के द्वारा तैयार की गई.