प्रयागराज:किन्नर के जीवन के संघर्ष पर आधारित शॉर्ट फिल्म का प्रयागराज में प्रमोशन किया गया. इस दौरान फिल्म से जुड़े कलाकारों के साथ निर्देशक मौजूद रहे. 'तारा एक सवाल' नाम की इस शॉर्ट फिल्म में मुख्य किरदार एक किन्नर ने निभाया है. साथ ही किन्नर ने फिल्म में एक गाना भी गाया है. वहीं, प्रयागराज के स्थानीय कलाकारों ने भी फिल्म में अच्छी भूमिका निभाई है. फिल्म की खास बात यह रही कि इसकी शूटिंग संगम नगरी में ही की गई है.
किन्नर के जीवन संघर्ष पर आधारित है शॉर्ट फिल्म
फिल्म में किन्नर के जीवन में आनेवाली परेशानियों को उजागर किया गया है. एक घंटे की इस फिल्म में किन्नर के जीवन में बचपन से लेकर युवा अवस्था तक आनेवाली परेशानियों को बताया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से किन्नर के जीवन की शुरूआत में उसके परिवार वाले उससे दूरी बना लेते हैं. किस तरह की विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए समाज से संघर्ष करके किन्नर को अपना जीवन बिताना पड़ता है.
समाज में किन्नर को हीन भावना से देखा जाता है
फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि किस तरह से घर परिवार में किसी शुभ अवसर पर किन्नर के आने पर उसका सम्मान किया जाता है. उसे मान-सम्मान से बिठाने के साथ ही उसकी दुआएं ली जाती है. इसके बदले किन्नरों को उपहार और भेंट भी दिए जाने की परंपरा है, लेकिन जब अपने बीच का कोई व्यक्ति किन्नर हो ऐसी जानकारी मिलती है तो लोग उसे हीन भावना से देखने लगते हैं. मोहल्ले और आस पड़ोस के लोग ही नहीं बल्कि घर परिवार वाले भी उसका साथ नहीं देते है. इस फिल्म में किन्नरों के इस दर्द को पर्दे पर कलाकारों ने बेहद आकर्षक ढंग से निभाया है.
ये है फिल्म की खास बातें
तारा एक सवाल नाम की इस शॉर्ट फिल्म की खासियत यह है कि इस फिल्म में मुख्य किरदार किसी कलाकार ने नहीं, बल्कि उड़ीसा की रहने वाली किन्नर चिनमई बेहरा ने निभाया है. फिल्म में मुख्य किरदार(किन्नर) का नाम बताया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि तारा परंपरागत कार्य न करके पढ़ लिखकर जीवन में कुछ बनना चाहती है. पढ़ाई पूरी करने के बाद डिग्री हासिल करने के बावजूद किन्नर होने की वजह से तारा को कहीं नौकरी नहीं मिलती है. वहीं, तारा को जगह-जगह अपमानित भी किया जाता है जिसके बाद थक हारकर उसने समाज सेवा करने की ठानी और बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू किया, लेकिन वहां पर भी बच्चों के अभिभावकों ने उसे अपमानित करके उसके मनोबल को तोड़ने की कोशिश की.
किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ने निभाया तारा की मां का रोल
किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां ने इस फिल्म में रोल किया है. टीना मां ने इस फिल्म में मुख्य किरदार तारा की मां का रोल किया है. टीना मां ने छोटे से रोल के जरिये ही फिल्म को जीवंत कर दिया है. उन्होंने अपने किरदार के जरिए एक घंटे की इस फिल्म में जान डाल दी है.