उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के 18 अधिकारियों की पदोन्नति, योगेन्द्र कुमार सिंह बने सहायक निबंधक - योगेन्द्र कुमार सिंह बने सहायक निबंधक

इलाहाबाद हाई कोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग की अधिसूचना के मुताबिक दीनानाथ संयुक्त निबंधक के पद पर कमलेश कुमार यादव, आरती, निखत आयशा उप निबंधक को संयुक्त निबंधक के पद पर पदोन्नति दी गई.

etv bharat
इलाहाबाद हाई कोर्ट

By

Published : Feb 2, 2022, 10:37 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाई कोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग की अधिसूचना के अनुसार दीना नाथ संयुक्त निबंधक को निबंधक के पद पर, कमलेश कुमार यादव, आरती, निखत आयशा उप निबंधक को संयुक्त निबंधक के पद पर, बृज नाथ, कुलदीप कुमार श्रीवास्तव, निखिलेश चंद्र पाठक सहायक निबंधक को उप निबंधक के पद पर, योगेन्द्र कुमार सिंह, हलीम उद्दीन मोहम्मद तारिक शुशील कुमार अनुभाग अधिकारी को सहायक निबंधक के पद पर और आदर्श कुमार गौतम, मीनू, सुषमा समीक्षा अधिकारी को अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है.

एक अन्य अधिसूचना के अनुसार विजय शंकर दुबे द्वितीय संयुक्त निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी चार को निबंधक सह प्रमुख न्यायपीठ सचिव के पद पर, सत्यानंद पाण्डेय उप निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी तीन को संयुक्त निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी चार के पद पर, अनिल कुमार सिंह, विनय कुमार शर्मा, मोहम्मद खालिद सहायक निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी दो को उप निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी तीन के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है.

इसे भी पढ़ें- जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, जानकीपुरम से श्मशान घाट हटाने पर विचार करे एलडीए

उच्च न्यायालय कर्म अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने पदोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारियों को बधाई दी है. मुख्य न्यायाधीश राजेश विंदल, संघ के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुनीत कुमार और महानिबंधक आशीष गर्ग के प्रति आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details