उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारों पर पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल मंत्र को बनाएं सार्थक: बीजेपी - prayagraj bjp

त्योहारों पर पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल मन्त्र को बढ़ावा देने के लिए प्रयागराज भाजपा कार्यालय पर बैठक के दौरान चर्चा की गई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया.

etv bharat
वोकल फॉर लोकल मंत्र को जन-जन तक पहुंचाएं.

By

Published : Nov 8, 2020, 9:27 AM IST

प्रयागराज : जिले में भाजपा कार्यालय पर शनिवार को देर शाम तक चली बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कार्यकर्ताओं को वोकल फॉर लोकल के प्रति जागरूक किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का मंत्र देशवासियों को दिया था. इस मंत्र को हम सभी संकल्प के रूप में लेकर जन-जन के बीच में जाकर अपने गली-मोहल्ले के दुकानदारों की उपयोगिता को बताते हुए, आने वाले पर्व दीपावली एवं समस्त त्योहारों पर खरीदारी के लिए जन-जन को प्रेरित करने का कार्य करें. इससे हमारे लोकल के दुकानदार भाइयों की बिक्री बढ़ेगी और वह आत्मनिर्भर भारत के साथ मजबूत बनेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच जिस प्रकार से हमारे गली-मोहल्ले के दुकानदारों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमें उचित मूल्यों पर सामग्री उपलब्ध कराई, उसे हमें नहीं भूलना चाहिए. इनकी सेवा को देखते हुए लोगों को जागरूक करें. वोकल फॉर लोकल मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लें.

इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल सुभाष वैश्य, अमर सिंह, शिव मोहन गुप्ता, श्याम प्रकाश पांडे, राजू ठाकुर, मनीष केसरवानी, मनोज मिश्रा, किशोरी लाल जायसवाल, परमानंद वर्मा, अजय अग्रहरि, रितेश केसरवानी, नीरज केसरवानी बृजेश श्रीवास्तव, आलोक वैश्य, प्यारेलाल जायसवाल, लता उपाध्याय, अतुल खन्ना, मुकेश लारा, नरेंद्र जायसवाल, दिलीप केसरवानी, अभिषेक सोनकर विवेक त्रिपाठी एवं अमित केसरवानी, बबलू केसरवानी आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details