प्रयागराज: जिले में दो दिन पहले जमातियों और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. इन सभी को घूरपुर गौहनिया के पास ग्रीन फील्ड एकेडमी स्कूल में बने अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया, जिसके चलते एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश और आईजी जोन कबीन्द्र प्रताप सिंह ने अस्थाई जेल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
इलाहाबाद विवि. के प्रोफेसर और जमातियों को अस्थाई जेल में किया गया शिफ्ट
प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और जमातियों को दो दिन पहले नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उन्हें दोबारा अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया है.
कुछ दिन पहले जमातियों सहित प्रोफेसर को भी गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें नैनी जेल में शिफ्ट किया गया था, लेकिन जेल की सुरक्षा को देखते हुए इनको एक अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया. यह अस्थाई जेल घूरपुर की गौहनिया में एक स्कूल में बनाई गई है, जहां पर पहले उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. इन जमातियों पर लॉकडाउन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-चित्रकूट: लॉकडाउन का पर्यावरण पर दिखा असर, हवा-पानी साफ