आगरा:केंद्रीय राज्यमंत्री और आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल (prof sp singh baghel ) ने सोमवार को प्रयागराज हिंसा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यूपी में बाबा के बुलडोजर पर पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए कहा कि यूपी में बाबा के दो बुलडोजर चल रहे हैं. एक बुलडोजर से सड़कें और अन्य तमाम विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. दूसरे बुलडोजर से उन पर कार्रवाई हो रही है, जिन्होंने गलत तरीके से संपित्त अर्जित की है, जिन्होंने कभी नक्शा तक नहीं बनवाए, गैर काननूी रूप से कब्जे और अतिक्रमण किए हैं. उनके ऊपर दूसरा बुलडोजर गरज रहा है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के एजेंडे में कॉमन सिविल कोड प्राथमिकता है. प्रयागराज और देशभर के तमाम स्थानों पर जुमे की नमाज के बाद जो हुआ था, वो एक संयोग नहीं, षड्यंत्र था. इसलिए अब सुरक्षा के लिहाज से आगे आने वाले जुमे की नमाज के समय मस्जिदें संगीनों के साए में रहेंगी.
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने आगे बताया कि मुसलमानों के तमाम धार्मिक संगठन और विपक्षी पार्टी दलों जो मुस्लिम तुष्टिकरण करती हैं, उनके नेताओं के षड्यंत्र से पूर्व नियोजित साजिश के तहत पूरे देश के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को नमाज अदा करने आए नमाजी लौटते समय उपद्रवी बन कर गए. ऐसा करके उन्होंने, जो पवित्र दिन जुमा का होता है, उसका अपमान किया है और जो खुदा का घर होता है- मस्जिद, वहां पर इस प्रकार से नमाज के बाद एक साजिश के तहत हिंसा और पथराव करना, जुमे की नमाज का अपमान है.