लखनऊः विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है. प्रियंका गांधी पीड़ितों के दर्द को समझने के लिए जहां पहले उनके घर पहुंचती थीं तो अब ऑनलाइन संपर्क कर रही हैं. प्रयागराज में रेलवे, एनटीपीसी व ग्रुप डी के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लॉजों के दरवाजे तोड़कर छात्रों को पीटा था. उन छात्रों से प्रियंका गांधी ने संवाद किया. छात्रों ने प्रियंका गांधी को आपबीती सुनाई.
प्रियंका ने छात्रों से कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं. मैं हर मंच से हर फोरम पर आपकी बात उठाऊंगी. डरिए मत, ये सुनिश्चित करिए कि चुनाव आपके मुद्दों पर हो, आपके रोजगार के मुद्दे पर हो. सरकार आपको नौकरी नहीं देती और आप का दमन भी करती है.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: सपा की सूची में बाहुबलियों की एंट्री, जानिए कौन हैं?