उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण का प्रकोप, एक बार फिर पैरोल पर छोड़े गए कैदी - प्रयागराज का समाचार

प्रयागराज में प्रशासन के निर्देश पर जेल में सजा काट रहे बंदियों को कम करने का फैसला लिया गया. कोरोना संक्रमण से बंदियों को बचाने के लिए लिए गुरुवार को 119 कैदियों को रिहा किया गया.

एक बार फिर पैरोल पर छोड़े गए कैदी
एक बार फिर पैरोल पर छोड़े गए कैदी

By

Published : May 21, 2021, 10:18 AM IST

प्रयागराजः जिले में प्रशासन के निर्देश पर जेल में सजा काट रहे बंदियों को कम करने का फैसला लिया गया. ये फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया है. गुरुवार को नैनी जेल से 119 कैदियों को रिहा किया गया.

नैनी जेल से 119 कैदियों को रिहा किया गया
पैरोल पर छोड़े गए कैदी

केंद्रीय कारागार नैनी में पिछले साल भी पांच सौ से अधिक कैदियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए पैरोल पर छोड़ा गया था. इस बार भी कोरोना महामारी का बड़े स्तर पर कहर बरपा रही है. जिसे देखते हुए जेल में बंद कैदियों को कम किया जा रहा है. जेल प्रशासन ने कैदियों की लिस्ट कमेटी को भेजी थी. अनुमति मिलने पर 15 सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल पर 90 दिन के लिए रिहा कर दिया गया. इसके साथ ही 104 कैदियों को कोर्ट के आदेश पर जमानत पर रिहा किया गया, जो 25 से 45 दिन तक बाहर रहेंगे. जेल अधीक्षक पीएन पांडेय के मुताबिक अभी तो केवल इन 119 कैदियों को रिहा किया गया है, जो कि पूरे हफ्ते इसी तरह और भी कैदियों को पेरोल पर छोड़ने का क्रम चलता रहेगा.

इसे भी पढ़ें- नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ने खोली महिलाओं पर UP के कानून व्यवस्था की पोल!

ABOUT THE AUTHOR

...view details