उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: नैनी जेल में बंदियों से परिजनों की मुलाकात प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक स्थगित - कोरोना वायरस के चलते बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया स्थगित

यूपी प्रयागराज की नैनी जेले में निरूद्ध बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक पूर्णतः स्थगित कर दी गई है. लॉकडाउन की अवधि तक बंदी कारागार में स्थापित पीसीओ के माध्यम से परिजनों से टेलीफोन पर बात कर सकेंगे.

nani central jail
नैनी जैले

By

Published : Apr 1, 2020, 5:32 PM IST

प्रयागराज: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार को ध्यान में रखते हुए नैनी सेंट्रल जेल में निरूद्ध बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक पूर्णतः स्थगित कर दी गई है. जिसके चलते परिजन अब शासन के आदेशानुसार जेल में बंदी से मुलाकात नहीं कर सकेंगे.

जेल के वरिष्ठ अधीक्षक एचबी सिंह ने बताया है कि कोरोना आपदा के दृष्टिगत दिनांक 31 मार्च 2020 तक कारागार में निरूद्ध बंदियों की मुलाकात प्रक्रिया एक हफ्ते में तीन बार से एक बार कर दी गई थी, लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन किया गया है, जिसके कारण मुलाकात प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक पूर्णतः स्थगित कर दी गई है. आगे के आदेश आने तक पूरी तरह से जेल में मुलाकातियों की मुलाकात पर रोक लगा दी गई है.

फोन से होती रहेगी बात
लॉकडाउन की अवधि तक निरूद्ध बंदी कारागार में स्थापित पीसीओ के माध्यम से शपथ पत्र प्रस्तुत कर अपने परिजन से टेलीफोन पर बात कर सकेंगे. बंदी पीसीओ से बात किये जाने हेतु बंदियों को एक सप्ताह में एक बार से अधिक बार बात किये जाने का अवसर दिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details